परिवहन विभाग की कार्रवाई
उदयपुर, 4 अप्रैल। परिवहन विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए उदयपुर में नियम विरूद्ध बेचे जा रहे 16 ई-स्कूटर्स जब्त किए।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा ने शहर के गोवर्धन विलास में ओला ई-स्कूटर के शो रूम पर छापा मारा और वहां पर नियम विरूद्ध बेचे जा रहे 16 ई-स्कूटर्स को जब्त किया। उन्होंने बताया कि शो रूम मालिक पर विभागीय ट्रेड सर्टिफिकेट के बिना व्यवसाय किए जाने पर अभियोग दर्ज कर जुर्माना भी लगाया गया है। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि जांच के दौरान शो रूम पर नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज एवं ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के डीलरों के पास विभागीय ट्रेड सर्टिफिकेट होना आवश्यक है, बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के कोई भी व्यक्ति वाहन का बेचान नहीं कर सकता है। उन्हांेने बताया कि विभाग के संज्ञान में आया है कि शहर के भीतरी इलाकों एवं शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में बिना वैध ट्रेड सर्टिफिकेट के वाहनों को बेचान किया जा रहा है इसलिए जिला परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो आने वाले दिनों में इसकी सघन जांच करेगी एवं दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
पंजाब के राज्यपाल श्री कटारिया 9 को उदयपुर आएंगे
उदयपुर, 4 अप्रैल। पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रषासक श्री गुलाबचंद कटारिया 9 अप्रैल से उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि श्री कटारिया 9 अप्रैल को शाम 7.20 बजे वायुयान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। श्री कटारिया 16 अप्रैल तक विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 17 अप्रैल को सुबह 7.50 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।