उदयपुर 14 जुलाई। अमर विकास समिति एवं मेवाड़ विद्वत् एवं प्रतिभा सम्मान समारोह समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा मेवाड़ विद्वत् एवं प्रतिभा सम्मान समारोह चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया गया। इसमें विद्या भवन गांधी शिक्षा अध्ययन संस्थानए बड़गांव उदयपुर की संस्कृत व्याख्याता श्रीमती दुर्गा कुमावत को संस्कृत ऋषिका सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान में अतिथियों ने श्रीमती कुमावत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। श्रीमती कुमावत को यह सम्मान भारतीय प्राचीन ज्ञान परंपरा संस्कृति और संस्कृत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के उपलक्ष्य में अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
दुर्गा कुमावत मेदपाट संस्कृत ऋषिका सम्मान से सम्मानित
