संयुक्त राष्ट्र के 17 सतत विकास लक्ष्य (SDG) को पुरा करने मे भारत स्काउट गाइड कार्य कर रहा है जिसमे राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा SDG गोल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का चयन किया गया जिन्हे राष्ट्रीय स्तर पर आज आयोजित स्वराज मैदान मुदबिदे, मैग्लूरु, कर्नाटका मे आयोजित समारोह मे सी ओ स्काउट भाविक सुथार को मुख्य अतिथि श्री पी जी आर सिंधिया सेक्ट्री जनरल भारत स्काउट गाइड, श्री मधु सुधन अलावा अतिरिक्त अंतराष्ट्रीय कमीशनर व आलेंद्र शर्मा सहायक निदेशक द्वारा मेसेजनर और पीस स्टार अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया
स्काउट गाइड मे डूंगरपुर जिले की यह विशेष उपलब्धि है और इस अवार्ड को प्राप्त करने वाले राजस्थान के यह प्रथम सी ओ है यह अवार्ड और पिछले कई वर्षो से स्काउट गाइड के माध्यम से विश्व स्तर पर, स्काउट आंदोलन के विश्व संगठन (WOSM) की 2014 से 26 वर्ष से कम आयु के स्काउट्स को उनके उत्कृष्ट कार्य और समुदाय में उनके योगदान के लिए शांति दूत लीडर पुरस्कार से सम्मानित करने की परंपरा रही है और इसी तर्ज पर, विश्व स्काउट ब्यूरो, एशिया रीजन भी स्काउट्स और लीडर द्वारा समुदाय में उनके उत्कृष्ट
सामुदायिक सेवा, सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) और शांति की संस्कृति के निर्माण एवं संवर्धन में जमीनी स्तर पर स्काउटिंग/गाइडिंग के प्रयासों और योगदान मे उपलब्धि |
स्थानीय मुद्दों के समाधान में सामुदायिक कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं की भागीदारी और सहयोग करना, बेहतर समुदायों के निर्माण में स्काउटिंग/गाइडिंग की भूमिका के बारे में जागरूकता और उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदान किया जा रहा है
साथ ही राजस्थान प्रदेश को भी स्टार अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है जिसे भी राज्य मुख्यालय प्रतिनिधि के रूप मे सी ओ भाविक सुथार ने प्राप्त किया |
