निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन रहेगा प्रथम प्राथमिकता : डीटीओ
राजसमंद 7 अक्टूबर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा जारी तबादला सूची की अनुपालना में जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा ने शनिवार सुबह अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उनका स्थानांतरण आरटीओ कार्यालय जयपुर द्वितीय कार्यालय से राजसमंद डीटीओ के पद कर किया गया है। उन्होंने यहां अजय बिश्नोई का स्थान लिया है जिनका स्थानांतरण जिला परिवहन अधिकारी झालावाड़ के पद पर किया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद डीटीओ शर्मा का विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। डीटीओ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन करना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी।