खेरवाड़ा, राजकीय कन्या महाविद्यालय, खैरवाड़ा में ‘नई किरण’ के तहत एक प्रेरणादायक नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से जागरूक करना और समाज को एक नई दिशा देना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. प्रवीण पांड्या ने की, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी डॉ. दुर्गा सिंह गौड़ ने सचिव के रूप में निभाई। डॉ. दुर्गा सिंह गौड़ ने बताया की “देश में लगभग 30% वयस्क नशे के शिकंजे में हैं और प्रतिवर्ष दस लाख से अधिक जानें शराब से जुड़ी बीमारियों के कारण समाप्त हो रही हैं। मुख्य वक्ता डॉ. जितेंद्र गरासिया (चिकित्सा अधिकारी, आयुष विभाग) ने नशे से जुड़ी बीमारियों और मानसिक विकृतियों पर चर्चा की, जबकि प्रो. पांड्या ने छात्राओं को नशे से सदैव दूर रहने का सुझाव देते हुए संयमित जीवनशैली पर बल दिया। दीपक मीणा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ. सुमन राठौड़, संकाय सदस्य डॉ. वंदना सांखला, दीपांक अहारी और स्टाफ सदस्य राकेश एवं सीमा उपस्थित रहे। 125 से अधिक छात्राओं ने जागरूकता के इस अभियान में भाग लेकर बदलाव की अलख को आगे बढ़ाया।