दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि धानक्या में डॉ. विप्लवी का सम्मान 25 को

उदयपुर, 22 सितंबर। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति, जयपुर द्वारा 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि “धानक्या” में आयोजित समारोह में दीनदयाल उपाध्याय के पत्रकार जीवन पर शोध की पीएचडी कर ‘पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय’ पुस्तक का लेखन करने वाले, पूर्व पार्षद डॉ. विजय विप्लवी को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के मुख्यातिथ्य में सम्मानित किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के सचिव प्रतापभानु सिंह शेखावत ने बताया कि पं. उपाध्याय की 109वीं जयन्ती के अवसर पर ”  एकात्ममानववाद से एकात्ममानवदर्शन की विकास यात्रा” विषयक स्मृति व्याख्यान होगा। शेखावत ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अनिल जैन , विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा होगें, अध्यक्षता एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लि. जोधपुर के विजेन्द्र सिंह होगें।
ज्ञातव्य है कि डॉ. विप्लवी व डॉ. कुंजन आचार्य की सहलिखित पुस्तक ‘ पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय’ को राजस्थान सरकार के भाषा विभाग ने वर्ष 2025 का हिंदी सेवा पुरस्कार भी प्रदान किया है। दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व पर शोध करने वाले डॉ. विप्लवी दूसरे भाजपा नेता है। इनसे पहले पूर्व सांसद् डॉ. महेशचंद्र शर्मा दीनदयाल उपाध्याय पर शोध कर चुके है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!