आयोग में डॉ ओ.पी महात्मा का हुआ सम्मान

उदयपुर। 4 अक्टूबर को जयपुर में विमुक्त घुमंतू एवं अर्धघुमंतु कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार के तत्वाधान में जयपुर बोर्ड कार्यालय में उत्कर्ष सेवा प्रधान करने वाले जिला कार्यकर्ताओं का बोर्ड राज्यमंत्री अध्यक्षा माननीय श्रीमती उर्मिला योगी  के  कर-कमलो द्वारा जिला स्तर में सराहनीय कार्य विशेष कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के  दिशाबोध में फ्लैगशिप व विशेष विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम का व्यापक प्रचार- प्रसार जिले में करने स्वरूप डॉ. ओ.पी महात्मा पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी, प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ, को उपरना ओडा कर, प्रतीक चिन्ह भैटकर एव अभिनंदन पत्र देकर जयपुर के बोर्ड कार्यालय में सम्मानित किया  गया
उनके उक्त सम्मान प्राप्त करने फल स्वरुप हिंद सेवा मानव कल्याण ट्रस्ट के  ट्रस्टी अध्यक्ष दिव्य कुमार, महामंत्री सय्यद मकसूद अली व अल्ताफ अली ने डॉ.ओ.पी महात्मा को पगड़ी पहनाकर उपरना औड़ा कर भव्य अभिनंदन किया और दीर्घायु की कामना की!

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!