उदयपुर। 23 अगस्त को उदयपुर में सोशल मीडिया फाउंडेशन की 8 वी वर्षगांठ पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ताकि सोशल मीडिया मंच को मजबूती और विस्तार दिया जा सके.इस अवसर पर श्री नितिन शर्मा को राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बनाया गया है . श्री नितिन शर्मा ने उपाध्यक्ष रहते ईमानदारी से बेबाकी से हमेशा सामाजिक मुद्दों को उठाया है.
इस अवसर पर समस्त भारत के पत्रकारिता , मीडिया एवं साहित्यकार , सामाजिक संस्थाओं से जुड़े विख्यात चेहरे मौजूद थे. मुख्य अतिथियों में पुणे से सोशल मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार श्री किशोरभाई भंडारी, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार श्री अखिल बंसल ( जयपुर ), उज्जैन से वरिष्ठ पत्रकार एवं महासचिव श्री अर्जुन सिंह चंदेल ( उज्जैन) , जाने माने वकील एवं ट्रस्ट एवं सोसाइटी के साथ सोशल मीडिया कानूनों के जानकार मुंबई से श्री राजेश बोथरा , श्री योगेश भंडारी ( पुणे), श्री प्रशांत भाई मानकर ( नागपुर)प्रवीण भाई भंडारी पुणे , श्री कांतिलाल रांका ( पुणे), महावीर जैन ( उदयपुर )श्रीमती रीना सिन्हा ( मुंबई ) अनिल शर्मा ( अहमदाबाद), श्री प्रशांत मानकर ( नागपुर ) ,जितेंद्र शर्मा ( जयपुर) ,शील जैन ( ललित पुर ,UP), प्रदीप जैन ( इंदौर) , राजेश नाहर( खेतिया ,भोपाल) ,पवन माकन ( अहमदाबाद ), प्रदीप मजूमदार ( पन्ना), एन पी अग्रवाल ( भोपाल ) राजेश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया कर्मी एवं अन्य भी कई क्षेत्र के लोग मौजूद थे. सोशल मीडिया फाउंडेशन सोशल मीडिया के ऊपर सभी खबरों, प्रसारणों , विडियोज एवं जागरूकता , कल्याण एवं नियंत्रण की मान्यता प्राप्त शीर्ष संस्थाओं में से एक है. और समस्त भारत के इस क्षेत्र के लोगों का संगठन है . समस्त भारत में इनका व्यापक संगठन हे जो 20 से ज्यादा राज्यों में फैला हुआ है.
डॉ नितिन शर्मा बने सोशल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष
