उदयपुर। प्रसंग संस्थान, उदयपुर एवं वर्धमान कोटा खुला विश्वविद्यालय,क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सुप्रसिद्ध साहित्यकार नंद चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर आयोजित स्मरणांजलि कार्यक्रम में डॉ.ममता पानेरी को उनके साहित्यिक अवदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.ममता पानेरी ने नंद बाबू के व्यक्तित्व को रेखांकित करने वाले उनके जीवन से जुड़े अंतरंग प्रसंग साझा करते हुए पिता पर एक भावपूर्ण गीत भी प्रस्तुत किया। डॉ.ममता पानेरी जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) उदयपुर, के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग कार्यरत हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ गीतकार श्री किशन दाधीच, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.गिरीश वर्मा एवं शिवकुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसंग संस्थान की अध्यक्ष डॉ.मंजु चतुर्वेदी ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. इन्द्रा जैन ने किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य साहित्यकार, शोधार्थी आदि उपस्थित रहे।
प्रसंग संस्थान की ओर से डाॅ.ममता पानेरी को किया सम्मानित
