डाॅ. कशिश वाधवानी को मिली मनोविज्ञान में की पीएचडी उपाधि

उदयपुर। राजस्थान की निवासी डॉ. कशिश वाधवानी राजपाल को भोपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की हेड ऑफ डिपार्टमेंट साइकोलॉजी डॉ.लोकेश्वरी राठौड़ के मार्गदर्शन में शोध कार्य पूर्ण करने के उपरांत राजस्थान के माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बगाड़े द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने भोपाल नोबल्स विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान विषय में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज का नाम गौरवान्वित किया है।
डॉ. कशिश को लाइफ कोच प्रैक्टिशनर एवं डर्मेटोग्लिफिक्स मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट एक्सपर्ट के रूप में 9 वर्षों का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। अपने इस अनुभव के माध्यम से वे सैकड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल रही हैं।
उनका जीवन का उद्देश्य केवल अकादमिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं हैए बल्कि वे मानसिक आघात यज्तंनउंद्ध से जूझ रहे लोगों को भावनात्मक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें आत्म.चिकित्सा की राह दिखाना अपना कर्तव्य मानती हैं। वे विश्वास करती हैं कि जब मन स्वस्थ होता है, तभी व्यक्ति अपने सपनों का जीवन मैनिफेस्ट कर सकता है।
डॉ. कशिश वर्तमान में वन.टू.वन काउंसलिंग सेशंस के साथ.साथ ग्रुप सेशंस भी संचालित कर रही हैं तथा आने वाले समय में मानसिक स्वास्थ्य आत्म.विश्वास, हीलिंग और व्यक्तित्व विकास से जुड़े वर्कशॉप्स और सेमिनार्स आयोजित कर समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प रखती हैं।
उनकी यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर समाज को एक नई दिशा देना चाहते हैं। उदयपुर की इस बेटी का समर्पणए संवेदनशीलता और सेवा.भाव आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!