उदयपुर, 6 अक्टूबर। महावीर इंटरनेशनल एपेक्स ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में संगठन को गति प्रदान करने के लिए एमआईएफ डॉ. हंसा हिंगड़़ को वर्ष 2025-27 हेतु संभागीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिल जैन ने बताया कि जज्बा वीरा केन्द्र की संस्थापक अध्यक्ष एमआईएफ डॉ. हंसा हिंगड़ के विगत सेवा कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें संभाग स्तरीय जिम्मेदारी सौंपते हुए संभागीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। डॉ. हिंगड़ उदयपुर संभाग मेें महावीर इंटरनेशनल एपेक्स की विभिन्न गतिविधियों के विकास हेतु कार्य करेंगे।
डॉ. हंसा हिंगड़ महावीर इंटरनेशनल एपेक्स की संभागीय अध्यक्ष मनोनीत
