डॉ. सीपी जोशी ने रेलमगरा पंचायत समिति में किया जनसंपर्क

जलदेवी माता मंदिर में 12 करोड़ की लागत से हो रहे हैं विकास कार्य
नाथद्वारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी ने सोमवार को रेलमंगरा पंचायत समिति के आजाद नगर, गमेरपुरा, सांसेरा, कीरखेड़ा कारखेड़ा, सांसेरा की खेड़ी, शिवपुरा, जोगी बस्ती, बंजारा खेड़ा महन्दुरियाँ, भीलों का कुई, दरीबा, दरीबा चौराहा, आंजना, खेड़िया, काटिया का
खेड़ा, अम्बावाड़ी, गवारडी, छापरी, चावण्डिया, धनेरिया, मेडीखेड़ा, आकरिया कोबडी मंगरी, खेतीखेड़ा, जगतसिंह जी का खेड़ा, छरंगा का खेड़ा, मंगरिया, हीरा खेड़ा, चराणा, गाड़रियावास, चराणा बाबजी, खटुकड़ा, धोली मगरी, वाला की कुआँ क्षेत्र के मतदाताओं से जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। डॉ. जोशी ने जल देवी माता के दर्शन किए और महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। स्मारक के पास डॉ. जोशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जलदेवी माता मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा देकर विकास कार्यों व म्यूजियम के लिए 12 करोड़ की राशि से काम होंगे। महाराणा प्रताप स्मारक के चारों ओर गार्डन व स्मारक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। डॉ. जोशी ने कहा कि नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के रेलमंगरा में दरीबा माइंस विश्व में चांदी का सबसे बड़ा क्षेत्र है। दरीबा में विश्व का सबसे बड़ा स्मेल्टर बनाने का सपना पूरा किया जाएगा जिससे नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। डॉ. जोशी ने कहा कि चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही 100 यूनिट फ्री बिजली सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!