उदयपुर। स्थानीय महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय, फतहनगर में रेड रिबन क्लब सत्र 2025-26 का उद्घाटन समारोह में डाॅ. अर्पणा कुमावत प्रोफेसर प्राणी शास्त्र विभाग राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेड रिबन क्लब का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व संचार और टीम निर्माण जैसे जीवन कौशल को सिखाना है, जिससे विद्यार्थी अपने सहपाठीयों एवं समाज के लिए परिवर्तन के दूत बन सके। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेडरिबन क्लब युवाओं में सेवा भाव और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करता है ताकि समुदाय में सकारात्मक बदलाव ला सके।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डाॅ. ललित कुमावत के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में पौधे एवं ट्री गार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रेड रिबन क्लब प्रभारी रेखा मेहता सह प्रभारी बद्री लाल जाट, राहुल मेनारिया, प्रेरणा प्रजापत एवं सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. शारदा जोशी ने किया एवं अमना राम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कौशल विकास कार्यक्रम से बनेगा विद्यार्थियों का भविष्य: डाॅ. अर्पणा कुमावत
