डीपीएस, उदयपुर की शिक्षिका मनीषा परिहार  विज्ञान प्रोधोगिकी विभाग द्वारा सम्मानित

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की प्रतिभाशाली विज्ञान शिक्षिका श्रीमती मनीषा परिहार ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और नवाचार के बल पर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उदयपुर द्वारा आयोजित विज्ञान शिक्षण सहायक सामग्री प्रतियोगिता में श्रीमती मनीषा परिहार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी सृजनशीलता और शिक्षण कौशल का परिचय दिया।
उन्होंने “गति के प्रकार” विषय पर तैयार की गई अपनी नवीन शिक्षण सहायक सामग्री के माध्यम से जटिल वैज्ञानिक अवधारणाओं को सरल और रोचक रूप में प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल उनकी रचनात्मकता और प्रभावशाली प्रस्तुति से अत्यंत प्रभावित हुआ। विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच श्रीमती मनीषा परिहार का प्रदर्शन उत्कृष्ट और प्रेरणादायक रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय नरवरिया, उप-प्रधानाचार्य राजेश धाभाई एवं प्रधानाध्यापिका सुश्री वरुश्री बनर्जी ने श्रीमती मनीषा परिहार को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी तथा आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (17 नवम्बर 2025, बीकानेर) के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। डीपीएस परिवार ने आशा व्यक्त की है कि श्रीमती मनीषा परिहार अपनी रचनात्मकता और समर्पण से राज्य स्तर पर भी विद्यालय का नाम उज्ज्वल करेंगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!