डीपीएस, उदयपुर के खिलाड़ियों का कराटे में शानदार प्रदर्शन

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के कराटे खिलाड़ियों ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 बॉयज वर्ग में प्रथम स्थान तथा अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के कराटे कोच मनीष सालवी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 14 सितंबर से 17 सितंबर 2025 तक आयोजित हुई थी एवं सभी कराटे खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा व कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पदों पर अपना कब्जा जमाया। अंडर-19 बॉयज श्रेणी में शिवराज सिंह देवड़ा को स्वर्ण पदक, डाभी रुतुराज  सिंह श्याम सिंह, अरविंद परमार व जनक सिंह राठौड़ को रजत पदक, यूवी नेभनानी, कुशाग्र शर्मा, आदित्य बरवार, गर्वित कड़ेला और कनिष्क मिश्रा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। अंडर 17 गर्ल्स श्रेणी में शांभवी लोकनाथन, वत्सला शर्मा व शनाया जैन को स्वर्ण पदक, दिविषा बापना, अवनी वैष्णव, हृदया तिवारी, काम्या प्रधान व याशिका राजावत को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इन खिलाड़ियों में वत्सला शर्मा, शनाया जैन, शिवराज सिंह देवड़ा तथा शांभवी का चयन राज्य स्तर की प्रतिस्पर्धा में हुआ, जिसमें अपनी प्रतिभा व कौशल से वत्सला ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य संजय नरवरिया, उप प्राचार्य श्री राजेश धाभाई तथा प्रधानाध्यापिका श्रीमती वरुश्री बनर्जी ने सभी खिलाड़ियों को व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएॅ प्रदान कीं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!