उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में सीबीएसई एवं कैंब्रिज के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ग्रैंड पेरेंट्स डे ’ का आयोजन किया गया। जैसे-जैसे समय बदल रहा है, लोग अपनी परंपराओं से दूर होते जा रहे हैं। इसी तरह, लोग दादा-दादी के महत्व को नहीं समझ पा रहे हैं। विद्यार्थियों द्वारा ग्रैंड पेरेंट्स डे का त्रिदिवसीय उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें 750 लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद बच्चों ने मधुर भजन प्रस्तुति दी। नन्हें बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा, मनमोहक एकल नृत्य और गीत प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रबंधन सदस्य श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल ने पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। ग्रैंड पैरेंट्स की जीवन में महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि दादा-दादी, नाना-नानी भगवान का आशीर्वाद हैं, जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता।
विद्यालय प्रधानाचार्य संजय नरवरिया महोदय ने अपने प्रेरणादायक विचारों से उपस्थित अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत किया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषण, बच्चों की सुंदर कविताएँ और प्रेप वर्ग का नाट्य मंचन सभी को भावविभोर कर गया। इसके अतिरिक्त एरोबिक नृत्य तथा समूह नृत्य दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके बाद दादा-दादी और अभिभावकों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए। इस अवसर पर अंग्रेज़ी कविता प्रतियोगिता व कैंब्रिज विंग में आयोजित अंतरा-कक्षा विज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मनोरंजक खेलों, पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का सफल समापन हुआ। यह दिन विद्यालय परिवार के लिए प्रेम, सम्मान और आनंद से भरा अविस्मरणीय अवसर सिद्ध हुआ। प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल जी द्वारा बच्चों को दादा-दादी की भूमिका के महत्व के बारे में जागरूक किया ताकि उनके बीच एक मजबूत भावनात्मक बंधन बन सकें।
डी पी एस, उदयपुर ने मनाया भव्य ग्रैंड पेरेंट्स डे
