दोवडा थाना प्रकरण: सांसद डॉ रावत अस्पताल पहुंचे, आईजी से मिलकर मामले में पूरी जांच करवाने को कहा

-राजनीति कर रहे लोगों को आडे हाथों लिया, कहा-यह समय राजनीति करने का नहीं
-घायल का बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए
उदयपुर। डूंगरपुर जिले के दोवडा थाने में दिलीप अहारी के साथ कथित मारपीट प्रकरण को लेकर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने मंगलवार को उदयपुर रेंज के आईजी से मुलाकात की और पूरे मामले की जांच करवा कर रिपोर्ट देने को कहा है। सांसद उदयपुर में एमबी हॉस्पीटल भी गए जहां भर्ती अहारी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने इस मामले में राजनीति कर रहे लोगों को भी आडे हाथो लेते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है।
सांसद डॉ रावत दोपहर में सबसे पहले एमबी हॉस्पीटल के सुपर स्पेशियलिटी यूनिट पहुंचे जहां दिलीप अहारी का इलाज चल रहा है। उन्होंने वहां डाक्टरों से दिलीप के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कोई कोताही या लापरवाही नहीं बरतने को कहा। उन्होंने बताया कि दिलीप अभी आईसीयू में है, लेकिन स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है। सांसद ने वहां दिलीप के परिजनों से भी बात की और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को विश्वास दिलाया कि इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। अस्पताल से सांसद सीधे आईजी निवास पर गए और उनसे इस मामले में पूरी जानकारी ली। उन्होंने इस मामले में पूरी रिपोर्ट देने को कहा, ताकि मामले की असलियत सामने आए। साथ ही कहा कि पुलिसकर्मियों की इस मामले में कोई गलती है तो इसका अपडेट लें। सांसद ने बाद में अपने बयान में कहा कि दिलीप को लेकर शासन-प्रशासन सभी गंभीर है, लेकिन कुछ लोग इसको लेकर राजनीति कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। जब भी कोई घटना होती है तो पूरी संवेदना के साथ हमारा पहला कर्तव्य यह होना चाहिए कि मरीज को बचाया जाए। उसके बाद दूसरी चीजों पर बात हो सकती है। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार है जो पूरी तरह संवेदनशील है। इस मामले में डूंगरपुर के कलेक्टर व एसपी से भी बात करके तथ्यों का पता लगाएंगे और इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भी देंगे। जनजाति क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना शासन की जिम्मेदारी है, जिसके लिए सरकार पूरी तरह संवेदनशील है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!