उदयपुर. जैन सोशल ग्रुप ‘औरा’ की ओर से स्पेक्ट्रम रिसॉर्ट में दिवाली मिलन समारोह ‘दिवाली अपनों वाली’ धूमधाम से संपन्न हुआ।संस्थापक अध्यक्ष स्वर्णिका बांठिया ने बताया कि समारोह में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, अंताक्षरी, नृत्य प्रस्तुतियाँ और मज़ेदार गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।मीडिया प्रभारी विजय दलाल ने बताया कि विभिन्न तपस्वियों का तप-अभिनंदन किया गया तथा उन्हें उपरना ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा कार्यक्रम समन्वयक हार्दिक जैन, नितिन जैन और शालिनी दलाल ने तैयार की। प्रियंका वर्डिया एवं मनाली सर्राफ ने बच्चों और बड़ों दोनों के लिए रोचक गेम्स का संचालन किया, जबकि प्रियंका जैन और उनकी टीम ने आकर्षक रंगोली सजाकर सभी को शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम का कुशल संचालन दीपक जैन और ज्योति मेहता ने किया। स्वर्णिका बांठिया, नितिन जैन, श्रेया जैन, शालिनी दलाल सहित कई सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। अंत में सचिव शालिनी दलाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
जैन सोशल ग्रुप ‘औरा’ का दिवाली मिलन समारोह हुआ संपन्न
