– सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह से सजी शाम
– उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों का किया सम्मान
उदयपुर, 30 अक्टूबर। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केंद्र द्वारा दीपावली स्नेह मिलन एवं सत्र 2025-27 की प्रथम बैठक का आयोजन रोटरी बजाज गार्डन में हर्षोल्लास के साथ किया गया। अध्यक्ष वीर रवीन्द्र सुराणा ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर राजकुमार लोढ़ा एवं वीर आर. के. चतुर मुख्य अतिथि रहे, जबकि वीर अरुण कोठारी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश एवं खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति ने संगठन के प्रति प्रेम, समर्पण और अनुशासन का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरा अनुसार प्रार्थना के साथ हुई, जिसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।
अध्यक्ष वीर रवीन्द्र सुराणा ने स्वागत उद्बोधन के साथ आगामी सेवा योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अगले माह दांता में एक विशाल नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही 50 नीम के पौधे लगाए जाएंगे, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में केंद्र का एक सार्थक कदम रहेगा तथा सचिव वीर सुरेशचंद्र बड़ीवाल ने वर्षभर की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांस्कृतिक संध्या में वीर-वीराओं ने गीत, भजन और नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को उल्लासमय बना दिया। अतिथि कलाकार नरेन्द्र जैन, उर्वशी सिंघवी, वीर दिलीप सुराणा, वीरा रेणु बांठिया, वीर सुरेशचंद्र बड़ीवाल, डॉ. प्रियंका बड़ीवाल और वीरा कमलेश खमेसरा की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। अक्टूबर माह में जन्मे वीर एवं वीराओं को उपरणा पहनाकर शुभकामनाएं दी गईं।
– पदोन्नत वीरों का सम्मान
कार्यक्रम में विभिन्न संस्थागत स्तरों पर उच्च पदों पर मनोनीत किए गए वीरों का सम्मान किया गया। जिसमें वीर आर. के. चतुर – डॉ. डी. एस. कोठारी इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च एंड एजुकेशन के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग ट्रस्टी मनोनीत। वीर बी. एल. खमेसरा – महावीर इंटरनेशनल ट्रस्टी सदस्य मनोनीत। वीर सुनील गांग – महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय निदेशक मनोनीत, वीरा डॉ. हंसा हिंगड़ – महावीर इंटरनेशनल उदयपुर जोन अध्यक्ष मनोनीत, वीर राजकुमार नलवाया – महावीर इंटरनेशनल उदयपुर जोन सचिव मनोनीत, वीर सीए अशोक खुर्दिया को अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मेवाड़ अंचल अध्यक्ष मनोनीत।
– उत्कृष्ट सेवा सम्मान
13 अक्टूबर 2025 को निदेशक मंडल द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सत्र 2023-25 के दौरान उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए पूर्व अध्यक्ष वीर सुनील गांग, पूर्व सचिव वीर रवीन्द्र सुराणा एवं पूर्व कोषाध्यक्ष वीर सीए अशोक खुर्दिया को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
– प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार
मेंहदी प्रतियोगिता में वीरा मनीषा लोढ़ा और वीरा बीना भंडारी को पुरस्कृत किया गया, जबकि रंगोली प्रतियोगिता में वीरा बीना भंडारी को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वीरा डॉ. हंसा हिंगड़ और श्रीमती मनीषा लोढ़ा ने किया, जिन्हें उनके उत्कृष्ट संचालन के लिए अंत में सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक संध्या और सुरुचिपूर्ण भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाओं और कार्यक्रम की सफलता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
महावीर इंटरनेशनल उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन एवं सत्र 2025-27 की प्रथम बैठक संपन्न
