उदयपुर, 11 सितंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडंगा धार की मेजबानी में महाराणा भूपाल स्टेडियम में जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय बालक बालिका रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई, आयोजक प्रधानाचार्या हेमलता पोरवाल के अनुसार प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र में रॉकवुड प्रथम, सी पी एस द्वितीय, राउमावि मनवाखेड़ा तृतीय, 17 वर्ष छात्रा राउमावि बिछावेड़ा प्रथम, मनवाखेड़ा द्वितीय, फतह अकादमी उमावि, फतहनगर तृतीय, 19 वर्ष छात्र में बी एन उमावि प्रथम, सी पी एस द्वितीय, बिछावेड़ा तृतीय 19 वर्ष छात्रा में बीएन उमावि ने प्रथम, रॉक वुड ने द्वितीय तथा मनवाखेड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा, अंतरराष्ट्रीय लेक्रोज खिलाड़ी एशियाई रजत पदक विजेता सुनीता मीणा, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य पुष्पा शर्मा, समाजसेवी भामाशाह शांतिलाल गमेती, मनील मेहता, अरुण मांडोत, दयाशंकर नागदा, वृंदा त्रिवेदी, प्रेमलता नागदा, प्रतिभा राव, प्रमोद सोनी, रूपलाल गमेती, वक्ताराम गमेती ने विजेताओं को पारितोषिक वितरित किए स कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ धार डॉ सत्यनारायण सुथार ने की, प्रतिवेदन नारायण सिंह गहलोत ने प्रस्तुत किया, धन्यवाद प्रताप सिंह राजपूत ने ज्ञापित किया, इस अवसर पर पर्यवेक्षक हर्षवर्धन सिंह राव, प्रेम सिंह भाटी, सपना मेहता, हिमांशी शर्मा, पंकज शर्मा, पायल नागदा, निहाल परमार चंदा सोनी, जगदीश सिंह, अनुकूल मिश्रा, निर्णायक आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन शारदा जालोरा एवं नीरज बत्रा ने किया।
बड़ंगा में जिला स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
