बांसवाड़ा। गुरुवार को विद्या निकेतन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भारत नगर के तत्वावधान में विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय मंदारेश्वर परिसर में विद्या भारती जिला बांसवाड़ा का जिला स्तरीय कला पर्व संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें जिले के विध्या भारती संस्थान कुल पांच संकुलो से 15 विद्यालयों के भैया/ बहिनों ने अपनी कला का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। विभिन्न विधाओं यथा कथा_कथन, आशुभाषण, सुगम संगीत, कविता पाठ, मुर्ति कला, अन्त्याक्षरी और लोक नृत्य का प्रदर्शन किया गया।
प्रतियोगिता में कथा कथन, आशुभाषण में शिशु वर्ग में बडो दिया और मंदारेश्वर संकुल ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुगम संगीत में परतापुर संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में परतापुर और मंदारेश्वर संकुल ने क्रमशः बाल व किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुर्ति कला में भी मंदारेश्वर और परतापुर संकुल प्रथम स्थान पर रहे। अंत्याक्षरी और लोक नृत्य में बडोदिया, परतापुर और मंदारेश्वर संकुल प्रथम स्थान पर रहे। प्रथम स्थान प्राप्त सभी भैया/ बहिनों को आगामी दिनो मे झालावाड़ में आयोजित प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
कविता पाठ के निर्णायक श्री सूर्य करण सरोज साहित्यकार श्री मती दीपिका दीक्षितरंगकर्मी साहित्यकार
सुगम संगीत के निर्णायक श्री संदीप पण्ड्या शास्त्रीय संगीत साधक व श्री हितेन्द्र आचार्य शास्त्रीय संगीत साधक कथा कथन आशूभाषण के निर्णायक श्री शिव शंकर जी वैष्णव सेवानिवृत प्रधानाचार्य व श्री राकेश भट्ट सेवानिवृत्त व्याख्याता लोक नृत्य के निर्णायक लोक कला मर्मज्ञ आकाशवाणी कलाकार प्रेरणा उपाध्याय पुष्पा सेनी औऱ सुनीता शर्मा रहे मूर्ति कला नीता भावसर अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता श्री गणेश जी व श्री शिवगिरी गोस्वामी के सान्निध्य में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन सत्र में विद्या भारती संस्थान जिला बांसवाड़ा के मंत्री श्रीमान नवनीत जी शुक्ला, सचिव श्री मान ललित जी दवे और जिव दया संस्थान की प्रमुख ने भैया/ बहिनों को पारितोषिक वितरण कर उनका उत्साह वर्धन किया।
अतिथियों का परिचय एवं स्वागत बालिका विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती ममता अधिकारी एंव मंदारेश्वर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी राव ने करवाया। कार्यक्रम संयोजक के रूप में श्री सतीश जी आचार्य के नेतृत्व में प्रतियोगिताएँ संपन्न हुई आभार गोविन्द सिंह राव ने माना। यह जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख श्री धर्मेन्द्र शर्मा ने दी।
