जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह

भीलवाड़ा, 11 सितंबर। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक भीलवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन सेठ मुरलीधर मानसिंहका राबाउमावि भीलवाड़ा में मुख्य अतिथि शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी, उप जिला प्रमुख श्री शंकरलाल गुर्जर तथा सीबीईओ रायपुर श्री राजेश शर्मा, एडीपीसी श्री योगेश चन्द्र पारीक, सीडीईओ श्रीमती अरूणा गारू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के समस्त ब्लॉकों के 12 भामाशाहों का समारोह में अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।
स्वागत उद्बोधन में सर्वप्रथम डॉ महावीर शर्मा ने सभी भामाशाहों का स्वागत कर मंच पर उनका अभिनंदन शॉल, पगड़ी, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। समारोह में सेठ मुरलीधर मानसिंहका विद्यालय की छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया।

भामाशाह अभिनंदन समारोह को श्री अक्षय त्रिपाठी, राजेश शर्मा, कैलाश तिवाड़ी, शंकर गुर्जर, श्रीमती अरूणा गारू, डॉ. महावीर शर्मा, योगेश पारीक ने संबोधित कर भामाशाहों द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए विद्यालयों के लिए कल्याणकारी बताया। डॉ शर्मा ने सभी प्रेरकों का भी मंच पर सम्मान व अभिनंदन किया। भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम में मंच संचालन आटूण प्रिंसिपल सीपी मारू एवं व्याख्याता अभय शर्मा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी भामाशाहों, प्रेरको, व  अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!