शैक्षिक गुणवत्ता को बनाए रखते हुए बच्चों को खेल और कला क्षेत्रों में भी दें बढ़ावा – जिला कलक्टर

जवाहर नवोदय विद्यालय मावली की प्रबंधन एवं सलाहकार समिति की बैठक
उदयपुर, 9 अक्टूबर। पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मावली की विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए  जिला कलक्टर ने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्रों की सर्वांगीण प्रगति और सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष बल दिया।

बैठक के प्रारंभ में प्रधानाचार्य घनश्याम मीणा ने जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारीगण तथा सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से विद्यालय की  शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। जिला कलक्टर श्री मेहता ने विद्यालय परिसर में फायर सेफ्टी सिस्टम को अपडेट रखने के निर्देश दिए तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी उपकरण कार्यशील स्थिति में रहें। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को सुरक्षा से जुड़ी समय-समय पर मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि नवोदय विद्यालय जैसी संस्थाएं ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर अवसर प्रदान कर रही हैं, इसलिए इनके संचालन में सभी संबंधित विभाग और समिति सदस्य सक्रिय भागीदारी निभाएं, ताकि विद्यालय एक उत्कृष्ट शैक्षणिक मॉडल के रूप में स्थापित हो सके। उन्होंने समिति में शामिल अभिभावकों से विद्यालय के संचालन, शिक्षण स्तर, भोजन व्यवस्था और विद्यार्थियों के समग्र विकास से संबंधित फीडबैक भी लिया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और पोषण को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में दिए जाने वाले नाश्ते और भोजन में मिलेट्स (श्री अन्न) एवं मौसमी फलों को नियमित रूप से शामिल किया जाए।

विद्यालय के समग्र विकास हेतु विभिन्न निर्माण कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में 400 मीटर रनिंग ट्रैक, हाईमास्ट लाइट एवं बहुउद्देशीय हॉल निर्माण कार्य के लिए सहमति प्रदान की गई। कलक्टर श्री मेहता ने विद्यार्थियों में रचनात्मकता और कला के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय में चित्रकला वर्कशॉप आयोजित करने तथा विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाने के निर्देश भी दिए। इस संबंध में प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास  को समन्वयक नामित किया गया है।

बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी,  विद्यालय की उपप्रधानाचार्य रंजना चौधरी, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी  एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!