भीलवाड़ा : जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

49 परिवादियों ने जिला कलक्टर के समक्ष रखी परिवेदनाएं
जनसुनवाई में लोगों की समस्या का किया हाथोंहाथ समाधान,
अधिकारियों को प्राप्त प्रकरणों पर उचित कारवाई कर समाधान के दिए निर्देश

भीलवाड़ा, 18 जुलाई। जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष में हुआ। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने 49 प्रार्थियों के अभाव अभियोग सुने। उन्होंने परिवादियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उनके जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सरकारी रास्ते और जमीन से अतिक्रमण हटवाने, पेयजल आपूर्ति और प्रेशर संबंधी समस्या, डिवाईडर निर्माण, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, पार्क में टॉयलेट निर्माण, पट्टा जारी करने, सीवरेज, जल भराव, छात्रा के नाम संशोधन, सिलिकोसिस प्रकरण के भुगतान समेत कई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर द्वारा संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
अपनी समस्याओं के मौके पर ही समाधान होने पर परिवादियों ने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया। राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई के लिए जिला स्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरुवार को उपखण्ड तथा तृतीय गुरुवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई होती है।
अधिकारियों को दिखानी होगी गंभीरता-जनुसनवाई के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि समस्त विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल आदि पर प्राप्त प्रकरणों को गम्भीरता से लेना चाहिए।  प्राप्त प्रकरणों पर त्वरित एक्शन लेंवे। यह सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। समस्त प्रकरणों को निर्धारित समयावधि से पहले निस्तारित करने का प्रयास करें।

ये रहे मौजूद-इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, उपखण्ड अधिकारी ए.एन. सोमनाथ, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, एसई पीडब्ल्यूडी पी.आर. मीणा, पीडल्ब्यूडी एक्सईएन नरेन्द्र चौधरी, सीडीईओ श्रीमती अरूणा गारू, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री सत्यपाल जांगिड़, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री नगेन्द्र तोलंबिया, नगर विकास न्यास, नगर परिषद समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, लोकसेवा अनुभाग प्रभारी लोकेश बलाई, सतर्कता अनुभाग प्रभारी नरेश भाटी मौजूद रहे तथा जिले के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा इंडस्ट्री पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण को लेकर चर्चा
कोई भी इंडस्ट्री काला पानी छोड़ती है तो सख्त कार्रवाई होगी – क्षेत्रीय अधिकारी धनेटवाल

भीलवाड़ा, 18 जुलाई। सघन वृक्षारोपण महाअभियान के तहत राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि के साथ समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने कहा कि पौधारोपण के लिए 2 हजार पौधों का सभी इंडस्ट्री को टारगेट दिया गया। सभी इंडस्ट्री एक साथ मिलकर स्मृति वन के अंदर  एक फेज में 20 से 25 हजार पौधे का सघन पौधारोपण करेंगे।
क्षेत्रीय अधिकारी ने समीक्षा बैठक के अंदर सभी औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि को यह कहा कि मेरे आने के बाद संज्ञान में आया कि काला पानी की डिस्चार्ज की प्रॉब्लम रहती है। उनको हिदायत दी गई टेक्निकल इश्यू से दिक्कत आती है विभाग देखेगा। जानबूझकर ऐसी गतिविधि की जा रही है तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।
विभाग के अधीक्षक वैज्ञानिक अधिकारी महेश सिंह , वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी हितेश सहित मौजूद थे। समीक्षा बैठक में इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया ।
संगम इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि देवेंद्र सुखवाल ने बताया कि  2 हजार लगाने का टारगेट जिसमें से 800 पौधे लगा चुके हैं । जुलाई अगस्त के बीच में पौधे लगा देंगे। पिछले 3 सालों से सगंम के चैयरमेन आर.पी.सोनी द्वारा निशुल्क पौधे का वितरण किया जाता है।
कंचन इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि प्रवीण पारख ने बताया कि हमने हमारी प्रोसेसिंग यूनिट के अंदर 1500 पौधे लगा चुके हैं। 1000 पौधे और प्रोसेसिंग यूनिट में लगाने हैं। रायला यूनिट के अंदर भी हजार पौधे लगेंगे।

बाल वाहिनी समिति की जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक 24 जुलाई को
भीलवाडा, 18 जुलाई। बाल वाहिनी समिति की जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक बाल वाहिनी समिति जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी सदस्य सचिव बाल वाहिनी समिति गौरव यादव ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!