समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दी समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की हिदायत
24 से 27 जुलाई तक प्रस्तावित सघन वृक्षारोपण को सफल बनाने के निर्देश
उदयपुर, 22 जुलाई। विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठकमंगलवार को कलक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए कहा कि परिवेदनाओं के निस्तारण की मोनिटरिंग मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव स्तर से नियमित की जा रही है। इसे पूर्ण गंभीरता से लें। शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में किसी भी प्रकार की कौताहीबर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने परिवेदनाओं के निस्तारण समय और परिवादियों के संतुष्टि प्रतिशत की राज्य और जिला स्तरीय औसत के आधार पर समीक्षा करते हुए न्यून प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों से जवाब-तलब करते हुए जल्द सुधार लाने की हिदायत दी।
श्री मेहता ने आगामी 24 से 27 जुलाई तक प्रदेश भर में हरयालो राजस्थान अभियान के तहत प्रस्तावित सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि श्रावणी तीज पर 27जुलाई को जयपुर में राज्य स्तरीय आयोजन होगा, इसके साथ ही प्रत्येक जिले में भी सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को 27 जुलाई को वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण के आयोजन करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आगामी दिनों में प्रस्तावित राज्यपाल महोदय के यात्रा कार्यक्रम को लेकर भी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, श्रम, सहकारिता, अल्पसंख्यक कल्याण, रोजगार, खेल, हाउसिंग बोर्ड, रोडवेज, सैनिक कल्याण बोर्ड, मत्स्य, आयुर्वेद, अनुजा निगम, राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग, कॉलेज शिक्षा, तकनीकी शिक्षा आदि विभागों की योजनाओं तथा बजट घोषणाओं की प्रगति संबंधी समीक्षा की। साथ ही विभागों के आपसी समन्वय से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 23 को
उदयपुर, 22 जुलाई। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 23 जुलाई को सुबह 10.30 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में होगी। समिति के सदस्य सचिव सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि बैठक में सभी विभागीय अधिकारी, चिकित्साधिकारी प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी अधिकारी एवं खण्ड कार्यक्रम अधिकारी आदि भाग लेंगे।
बैठक 23 को
उदयपुर, 22 जुलाई। समेकित बाल विकास सेवाएं अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की बैठक 23 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में होगी। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नंदलाल मेघवालने दी।
मदार में जागरूकता सह पंजीकरण शिविर आयोजित
उदयपुर, 22 जुलाई। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के अधीन दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय उदयपुर, जग विद्या ट्रस्ट और ग्राम पंचायत मदार के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय ई-श्रम कार्ड का जागरूकता सह पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के रीजनल डायरेक्टर पुनीत गौतम थे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत मदार की प्रशासक लक्ष्मी देवी गमेती ने की। रीजनल डायरेक्टर श्री गौतम ने दो दिवसीय कार्यक्रम और बोर्ड की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। सरकार की योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी दी। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा एवं पंचायती राज और नरेगा कर्मियों के ओर असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा का महत्व बताया। पंचायत ग्राम विकास अधिकारी ज्योति यादव ने पंचायत में संचालित गतिविधियों से अवगत कराया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केएलएसयुसी कमेटी मेंबर गिरिराज माली ने विधिक चेतना एवं विधिक जानकारी पर प्रकाश डाला। मदार गांव के वरिष्ठ समाजसेवी रमेश डांगी ने असंगठित मजदूरों की समस्याओं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराय। आईटी डिपार्टमेंट सीएससी से सुनील शर्मा ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के कार्ड बनाने में अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में सभी अधिकारी , जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता अन्य गांववासी उपस्थित रहे। शिविर में 50 से 60 के लगभग ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, बेरोजगार लड़के लड़कियों के लिए एनसीएस नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर जॉब के लिए आवेदन करवाया गया।