जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण  

भीलवाड़ा 09 दिसंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्री अजय शर्मा एवं अपर जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजपाल सिंह ने जिला कारागार, का आकस्मिक निरीक्षण किया ।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक श्री भैरू सिंह राठौड़ से बंदियों के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । मेडिकल स्टाफ को बंदियो की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया।

जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की उन्होंने कैदियों से उनकी समस्याओं के बारे मे जाना और किसी कैदी के अधिवक्ता नहीं होने पर वह विधिक सहायता हेतु निःशुल्क अधिवक्ता के लिए आवेदन करने के बारे में बताया गया।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने महिला बंदियों के बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक श्री भैरू सिंह राठोड को साफ सफाई रखने व एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 

अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के आवेदन व छात्रवृत्ति सत्यापन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर

भीलवाड़ा 09 दिसंबर। बजट घोषणा सत्र 2022-23 में घोषित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम एवं अल्पसंख्यक पोस्ट मेट्रिक तथा मेरीट कम मीन्स छात्रवृति के आवेदनों को नियमानुसार संस्था स्तर से सत्यापन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री आजाद खान पठान ने बताया कि सत्र 2022-23 की अवधि में जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास (50 बैडेड) के प्रवेश के लिए बालिकाओं से आवेदन पत्र भरे जा रहें है।

अल्पसंख्यक पोस्ट मेट्रिक तथा मेरीट कम मीन्स छात्रवृति के अन्तर्गत संस्थान स्तर एवं विद्यार्थी स्तर पर आक्षेपित आवेदन पत्रों को अगले स्तर पर अग्रेषण/सत्यापन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2022-23 में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों द्वारा उक्त योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की भी अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। योजनाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 01482-232086 पर संपर्क कर सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!