उदयपुर, 5 मई। राजस्थान विकलांग कल्याण समिति, जयपुर के अध्यक्ष करणी लाल शर्मा की अध्यक्षता में फतेह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित बैठक में दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की महत्वपूर्ण समस्याओं जैसे दिव्यांगों के पुराने वाहनों को बेचने पर परिवहन विभाग द्वारा समस्याएं, दिव्यांगों के निर्धारित पदों को प्रारंभ में वर्टिकल आरक्षण देते हुए बाद में होरिजेंटल आरक्षण से पूर्ण रूप से भरा जाए। दिव्यांग कर्मचारी को स्थानांतरण नीति से मुक्त रखा जाए। इसके साथ ही दिव्यांगों कर्मचारियों द्वारा उपयोग में लिए जाने वाले उपकरण सामग्री जैसे बैसाखियां, श्रवण यंत्र आदि आरजीएचएस में निशुल्क उपलब्ध कराई जाने की मांग राज्य सरकार से की गई। बैठक में समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष रवीन्द्र पांडेय, सचिव दयानंद सोनी, संगठन मंत्री श्रीचंद जी, संयोजक संजय पानेरी और श्रीमती इंदु जैन उपस्थित हुए।
भागवत रसामृत एवं ज्ञान की गंगा 8 से बहेगी
उदयपुर, 5 मई। झीलों की नगरी में धर्म प्रेमियों-सनातनियों के लिए भागवत रसामृत एवं ज्ञान की गंगा का प्रवाह व्यासपीठ वृन्दावन धाम से कथावाचक आदरणीया श्री राधाजी के मुखारविंद से 8 मई से 14 मई तक सायंकाल 4.30 से शाम 7ः30 तक होगा। आयोजक भीम सिंह राव एवं श्रीमती दयावंती राव ने बताया कि इस कथा का आयोजन सेक्टर 7 जगन्नाथ मंदिर परिसर में रखा गया है। इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए गुजराती समाज के अध्यक्ष राजेश बी मेहता, वैष्णव परिषद् के पूर्व अध्यक्ष हेमंत चौहान, भूपेन्द्र सिंह भाटी, शिवदल प्रमुख मनीष मेहता, एडवोकेट अजय सेठी पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है। सभी भागवत प्रेमी और कृष्ण भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भागवत कथा का आनंद लेने का अनुरोध किया गया है।
                        उदयपुर, 5 मई। झीलों की नगरी में धर्म प्रेमियों-सनातनियों के लिए भागवत रसामृत एवं ज्ञान की गंगा का प्रवाह व्यासपीठ वृन्दावन धाम से कथावाचक आदरणीया श्री राधाजी के मुखारविंद से 8 मई से 14 मई तक सायंकाल 4.30 से शाम 7ः30 तक होगा। आयोजक भीम सिंह राव एवं श्रीमती दयावंती राव ने बताया कि इस कथा का आयोजन सेक्टर 7 जगन्नाथ मंदिर परिसर में रखा गया है। इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए गुजराती समाज के अध्यक्ष राजेश बी मेहता, वैष्णव परिषद् के पूर्व अध्यक्ष हेमंत चौहान, भूपेन्द्र सिंह भाटी, शिवदल प्रमुख मनीष मेहता, एडवोकेट अजय सेठी पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है। सभी भागवत प्रेमी और कृष्ण भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भागवत कथा का आनंद लेने का अनुरोध किया गया है।

 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                