जीवन में सफलता के लिए अनुशासन, टाईम मैनेजमेंट, क्रिटिकल थिंकिंग, कम्युनिकेशन स्कील्स जरूरी – प्रो. सारंगदेवोत

स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन
विद्यार्थियों ने राजस्थानी, पंजाबी, हिन्दी रिमिक्स गानों पर जम कर दी प्रस्तुतियॉ
छात्राओं ने कालबेलिया नृत्य कर सभी को किया भाव विभोर

उदयपुर 15 सितम्बर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से शुक्रवार को महाविद्यालालय के सभागार में आयोजित स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ कर्नल प्रो. शिवसिंह  सारंगदेवोत,  पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. रचना राठौड, डॉ. सुनिता मुर्डिया, ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।  रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं ने रंगी बिरंगी साड़ी, पारम्परिक परिधारों में राजस्थानी, पंजाबी, रिमिक्स गानों पर जम कर प्रस्तुतियॉ जिसमें घणी खम्मा नृत्य, गणपति वंदना, देश भक्ति गीत, मनवा लागे, आल्ड ईज गोल्ड हिन्दी रिमिक्स व कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मौह लिया। इससे पूर्व विभिन्न समुहों में रस्सा कस्सी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


प्रो. सारंगदेवोत ने विधार्थियों का आव्हान किया कि जीवन में सफलता के लिए अनुशासन, टाईम मैनेजमेंट, क्रिटिकल थिंकिंग, कम्युनिकेशन स्कील्स जरूरी है जो आज आप द्वारा दी गई प्रस्तुतियों में देखने को मिली। सत्र प्रारंभ होने से पूर्व इस तरह के आयोजन कराने का उद्देश्य विधार्थी एक दूसरे को जान सके, पहचान सके। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्य गतिविधियो को कराया जाना आवश्यक है इसलिए विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा आयोजित हर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए, जीत हार कोई मायने नहीं रखता। उन्होने कहा कि विद्यार्थी किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान को अपने जीवन में आत्मसात करेगे तो कभी असफल नहीं होगे। आज तकनीकी युग में युवा पीढी भारतीय, संस्कृति व सभ्यता को भुलती जा रही है और चिंता का विषय है।
संचालन कुशाल चौधरी, किरण नागदा ने किया जबकि आभार डॉ. रचना राठौड़ ने जताया।
यह जानकारी निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!