उदयपुर, 12 नवंबर। अखिल राजस्थान दिव्यांग कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल से आज जयपुर में हरियाणा प्रदेश प्रभारी व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां से मिलकर संगठन की समस्याएँ रखी व निस्तारण का आग्रह किया।
डॉ. सतीश पूनियां ने सकारात्मक आश्वासन दिया व सम्बन्धित विभागों को दूरभाष पर निर्देशित किया। कर्मचारियों ने 4 प्रतिशत पदोन्नति में आरक्षण, गजट नोटीफिकेशन जारी होन के बाद भी हो रहे अतिरिक्त व अनावश्यक विलम्ब होने, वाहन भत्ता, स्थानान्तरण में शिथिलता आदि की मांगे रखी। प्रदेशाध्यक्ष आनन्द स्वर्णकार प्रदेश महामंत्री मनोज पूनियां, उपाध्यक्ष राकेश स्वामी, दीपक सुवालका, राजेश भाम्बु, कुलदीप स्वामी, रामचन्द्र, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।
अखिल राजस्थान के दिव्यांग कर्मचारी मिले पूनियां से
