डी पी एस उदयपुर की दीमाईरा का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

उदयपुर। डीपीएस उदयपुर की कक्षा तीसरी की स्टार स्केटर दीमाईरा खंडेलवाल ने हाल ही में आयोजित सी. बी. एस. ई. वेस्ट जोन स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक अपने नाम किए ।अब तक वे आर. एस. एफ. आई. तथा सी. बी. एस. ई. द्वारा आयोजित विभिन्न राजकीय  प्रतियोगिताओं में 30 से भी ज्यादा पदक जीत चुकी हैं। अब यह उभरती हुई प्रतिभा राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता सी. बी. एस. ई. नेशनल चैंपियनशिप में उदयपुर और अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करेगी, जो सिर्फ विद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि पूरे उदयपुर शहर के लिए गौरव का विषय है । प्रतियोगिता आगामी 11 से 16 नवंबर के बीच गुरुग्राम में संपन्न होगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ,प्रधानाचार्य संजय नरवरिया ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अग्रिम बधाई दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!