पैसे लेकर भी नहीं दिया मकान का कब्जा

उदयपुर, 17 जनवरी : शहर के स​वीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने मकान बेचने का सौदा कर एडवांस लिया और फिर कब्जा देने से इंकार कर दिया। सहेली नगर फतहपुरा निवासी सुनीता खत्थड़ ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उसने अपने पुत्र विवेक खत्थड़ की मौजूदगी में इन्द्रा शुक्ला और उसके पति लोकेश चंद्र सनाढ्य से वारियों की घाटी स्थित मकान का 18.71 लाख रुपए में सौदा किया था। जनवरी 2024 में रजिस्ट्री और नामांतरण भी हो गया, लेकिन इन्द्रा और उनके परिवार ने कब्जा देने से इनकार कर दिया। अप्रैल 2024 में कब्जा मांगने पर आरोपियों ने अतिरिक्त धनराशि की मांग की और नहीं देने पर मकान बेचने की धमकी दी। सुनीता ने 10.28 लाख रुपए के तीन चेक भी दिए, लेकिन फिर भी कब्जा नहीं मिला। आरोपियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सुनीता ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर सवीना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!