मेवाड़ की गादीपति भंवरी बाई नेवी ने इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए ₹51,000 की सहायता राशि प्रदान
उदयपुर। बुद्ध गिरी मंडी फतेहपुर सीकर में आयोजित धर्म सभा में देशभर से संत, महंत एवं महामंडलेश्वर शामिल हुए। इस अवसर पर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मेवाड़ ने मेवाड़ की ओर से घोषणा करते हुए कहा कि गौ माता को राज्य माता एवं राष्ट्र सम्मान दिलाने की मुहिम में मेवाड़ भी पीछे नहीं है।
सभा में मेवाड़ की गादीपति भंवरी बाई नेवी ने इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए ₹51,000 की सहायता राशि प्रदान की। वहीं किन्नर समाज ने भी तन, मन और धन से गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए संत समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का संकल्प दोहराया।
बुद्ध गिरी मंडी फतेहपुर सीकर में धर्म सभा, गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने का संकल्प
