उदयपुर। दीपावली के पांच दिवसीय त्यौहार की श्रृंखला में सोजतिया ज्वैलर्स पर कल से शुरू हो रहे त्यौहार के प्रथम दिन धनतेरस की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
प्रो.रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि निःसंन्देह इस वर्ष सोने व चांदी के भाव गत वर्ष की तुलना में बहुत अधिक है किन्तु भारत जहां लोग त्यौहर को ही जीते है,जहां शादियों में सोने-चांदी की खरीद को महत्व देते है। जनता में इस वर्ष भी पूरा उत्साह है। इस वर्ष सोजतिया ज्वैलर्स पर लाईटवैट ज्वैलरी लॉन्च की है। सोजतिया वर्कशाप में डिजायनरों व कारीगरों ने पूरी महेनत के साथ जो ज्वलैरी 100 ग्राम में बनती है उसे 60 ग्राम तक लाने का पूरा प्रयास किया है जिसका फायदा सीधा ग्राहकों को मिल रहा है।
डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि नेकलैस सेट साथ ही चुड़ियां,चेन मंगलसूत्र,अंगूठी, इयररिंग आदि लाईटवैट में तैयार किये गये है। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि धनतेरस पर सोने व चांदी की खरीदारी की जाती है तो साक्षात महालक्ष्मी को घर ला रहे है। इस पम्परा का निर्वहन करते हुए ग्राहक कल शनिवार को धनतेरस पर सोने व चांदी की ज्वैलरी खरीदेंगे। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि शोरूम पर लाईटवैट में चांदी की मूर्तियां,99.9 प्रतिशत शुद्ध चांदी के सिक्के,शुद्ध चांदी के बर्तन,शुद्ध चांदी के एन्टिक और कई अन्य डिजाईनों में इटालियान वगैरह पायल उलपब्ध है।
मान्यता है कि जब माता महालक्ष्मी पूजा की जाती है तो उसे चांदी का सिक्का रखा जाता है। उन्होंने कहा कि सोजतिया ज्वेलर्स पर 916 हॉलमार्क ज्वेलरी, कोलकाता, कुंदन ,मीना में एक से एक नयी डिजाइन ग्राहकों के लिए चुन चुन कर निर्मित की गई है। नेहल सोजतिया ने बताया अभी हाल में जड़ाऊ पोलकी का सिरमौर कलेक्शन लॉन्च किया गया है जिसमें आड , माथा पट्टी ,बाजू, कांकण,  तुसी चाँद बाली हथ फूल आदि की शानदार कारीगरी ग्राहकों के लिए तैयार की गई है ।उन्होंने सभी  मेवाड़ वासियों को तहे दिल से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सोजतिया पर धनतेरस की तैयारियां पूरी
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                