उदयपुर। शहर के संगीत और भक्ति रसिकों के लिए एक विशेष अवसर आने वाला है। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायक रावी आसोपा के भक्ति सुरों से शहर गूंजने वाला है।
19 दिसंबर को शाम 5 बजे से अशोका ग्रीन, 100 फीट रोड, शोभागपुरा में “भक्तिमय संध्या” का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम ए एम पी एम मैनेजमेंट, बीसीआई (बिजनेस सर्कल इंडिया) और सुरों की मंडली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह आयोजन उदयपुर के लिए एक ऐतिहासिक संध्या साबित होगा, जहाँ भक्ति, संगीत और सकारात्मक ऊर्जा का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।
ए एम पी एम मैनेजमेंट के आलोक अलावत और मोनिका चौधरी ने कहा कि रावी आसोपा ने देश-विदेश में अब तक 1000 से अधिक लाइव प्रस्तुतियाँ दी हैं। उनकी शैली में शास्त्रीय, लोक एवं बॉलीवुड संगीत का सुन्दर समन्वय झलकता है। उन्होंने लेस्ली लुईस, शान और हरदीप कौर जैसे ख्यात कलाकारों के साथ मंच साझा किया है।
रावी आसोपा ने काला घोड़ा फेस्टिवल, थार फेस्टिवल, रण उत्सव और लोक रंग महोत्सव जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में अपनी प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। उन्होंने भारतीय टीवी धारावाहिकों, डॉक्युमेंट्रीज़ एवं वैदिक विवाह समारोहों में “म्यूजिकल फेरे” और “लाइव वैदिक वरमाला” जैसी अनोखी प्रस्तुतियाँ देकर पारंपरिक रस्मों को संगीत की नई दिशा दी है।
कार्यक्रम के आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस भक्ति और संगीतपूर्ण संध्या में शामिल होकर सुरों और आस्था के इस अद्भुत संगम के साक्षी बनें।
