सनातनी चातुर्मास में उमड़ रहे श्रद्धालु, 20 को भजन संध्या में गूंजेंगे शहनाज अख्तर के सुर

-बड़बड़ेश्वर महादेव प्रांगण में बह रही भक्ति की गंगा
उदयपुर, 18 जुलाई। उदयपुर शहर के समीप उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर बलीचा में अरावली की पहाड़ियों के बीच विराजित बड़बड़ेश्वर महादेव के आशीर्वाद से चल रहे सनातनी चातुर्मास में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पंचायती निरंजनी अखाड़ा के दिगम्बर खुशाल भारती महाराज की वाणी प्रभु भक्ति का रसपान करवा रही है।
चातुर्मास सर्व समाज सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार पांच माह तक जारी रहने वाले इस सनानती चातुर्मास में भक्तिभाव से जुड़े कई आयोजन व अनुष्ठान भी हो रहे हैं। प्रतिदिन पार्थिव शिव अर्चन एवं अभिषेक व गणपति हवन, बगला हवन हो रहे हैं। नवम्बर तक बरसने वाली इस भक्ति वर्षा में पंच पुराणों की कथा भी होगी। इसी क्रम में 20 जुलाई को भजन संध्या का आयोजन होगा।
समिति के सदस्यों ने बताया कि 20 जुलाई को होने वाली भजन संध्या में भजन गायिका शहनाज अख्तर, सोनू सिसोदिया, भजन गायक किशन भगत भक्ति गीतों की सरिता बहाएंगे। भजन संध्या शाम 7 बजे से शुरू होगी। इस भजन संध्या के आयोजक मारूवास के रमेश सिंह सिसोदिया हैं।
चातुर्मास के दौरान पंच पुराणा की कथाओं का दौर 25 जुलाई से शुरू होगा। 25 जुलाई से 3 अगस्त तक विष्णु पुराण कथा, 10 अगस्त से 21 अगस्त तक महाशिव पुराण कथा, 3 सितम्बर से 9 सितम्बर तक भागवत कथा, 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक देवी भागवत कथा तथा 16 नवम्बर से 25 नवम्बर तक राम कथा का आयोजन होगा। इसी दरमियान 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 54 कुण्डीय मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन भी होगा। यह आयोजन विश्व में अपनी तरह का पहला आयोजन होगा।
इस बीच, मंगलवार को धर्मेन्द शाह की ओर से पृथ्वी पूजन व अभिषेक किया है। कांग्रेस के युवा नेता विवेक कटारा व पूर्व प्रधान सुखबीर कटारा भी दिगम्बर खुशाल भारती महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!