भगवान श्री विष्णु के नृसिंह अवतार का प्राकट्य महोत्सव पर भक्त हुए आल्हादित

उदयपुर। श्री कृष्ण वाटिका धायभाई जी पुलां में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आज तृतीय दिवस पर विशेष रूप से भक्त प्रहलाद की ईश्वर भक्ति और भगवान श्री विष्णु के नृसिंह अवतार का प्राकट्य महोत्सव हुआ।
नानूराम वैष्णव ने बताया कि सैंकड़ों भक्तो व श्रोताओं ने श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर अमृत तुल्य लाभ लिया।
आज कथावाचक महाराज वैंकटेश भाई ने श्री चतुर्भुज नाथ,श्री रुप नारायण और श्री चारभुजा नाथ की महिमा व उनके पुजारी देवा गुर्जर की भक्ति और मेवाड़ के महाराणा के चतुर्भुज रूप की दर्शन के बारे में बताया कि जो भी महाराणा की गद्दी पर बिराजमान है वो चारभुजा जी के दर्शन करने नहीं जाते हैं। नानूराम वैष्णव ने बताया कि आज उदयपुर के सनातन धर्म प्रचारक श्री सांवरिया सत्संग परिवार की ओर से सभी सदस्यों द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक कन्हैयालाल धायभाई और श्रीमती मंदाकिनी धायभाई का सम्मान किया गया।
कल गुरूवार को चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्म का धूमधाम से महोत्सव आयोजित होगा और धायभाई परिवार द्वारा पड़ पौत्र के जन्म पर स्वर्ण सीढ़ी का आयोजन होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!