विरासत के साथ विकास, नायकों के विचारों से राष्ट्र निर्माण का संदेश नई पीढ़ी तक पहुंचाना है- डॉ मन्नालाल रावत

लौह पुरुष सरदार पटेल एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती को लेकर सांसद डॉ मन्नालाल रावत की प्रेस वार्ता

उदयपुर, 29 अक्टूबर। मुख्य वक्ता माननीय सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने मीडिया को संबोधित करते हुए सरदार पटेल जी के योगदानों को याद किया। उन्होंने कहा कि यह “यूनिटी मार्च” भारत के युवाओं में राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी और एकता की भावना को सशक्त करने का प्रयास है। सांसद डॉ रावत ने आगामी भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी साझा की। उदयपुर सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए का सुस्पष्ट मत रहा है कि राष्ट्र के नायकों को किस प्रकार साथ में लेकर उनके विचारों को लेकर विरासत के साथ विकास करें दो महापुरुष है चीन में एक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जिनकी 31 अक्टूबर को और दूसरे भगवान बिरसा मुंडा जिनकी 15 नवंबर को 150वीं जयंती मनाने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जनजाति नायक है क्रांतिवीर है लेकिन क्रांति वीरों में उनको भगवान का दर्जा दिया गया यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण है उन्होंने हमारी अपनी संस्कृति अपने विचार को लेकर ईसाई मिशनरी और अंग्रेजों के आक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने  सुस्पष्ट रूप से कहा कि ” टोपी टोपी एक साहेब” अर्थात अंग्रेज और मिशनरी मिलकर देश को हानि पहुंचा रहे हैं। उन्होंने उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया। अंग्रेजों ने उन्हें 1900 में जहर देकर जेल में खत्म कर दिया। आज उनके विचारों को लेकर उनकी शिक्षाओं को लेकर जनजाति क्षेत्र में बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री आदि के निर्देश अनुसार कार्यक्रम की रचना की जाएगी और समय अनुसार उनको आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को जोड़ा एकता अखंडता और ताकतवर बनाया। राष्ट्रवाद और युवाओं में नशा मुक्ति को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की रचना कर कार्यक्रम बनाए जाएंगे। इसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष श्री गजपाल सिंह राठौड़ ने Sardar@150 Unity March की विस्तृत रूपरेखा एवं प्री-इवेंट गतिविधियों की जानकारी मीडिया के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवा, विद्यार्थी और समाजसेवी संगठन शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को टाउन हॉल शहीद स्मारक से एक विशाल यूनिटी मार्च प्रारंभ होकर बापू बाजार सूरजपोल झीनीरेत चौक, मार्शल चौराहा धानमंडी, तीज का चौक दिल्ली गेट बापू बाजार होते हुए पुनः टाउन हॉल में संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक निबंध प्रतियोगिता राष्ट्रीय रील,प्रतियोगिता, ऑनलाइन क्विज, पॉडकास्ट श्रृंखला-” एक था सरदार” आदि अनेकों कार्यक्रमों को संगठन के निर्देशानुसार आयोजित किया जाएगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री ललित सिंह सिसोदिया ने उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र (सलूम्बर) में होने वाली पदयात्रा की तिथि एवं मार्ग योजना साझा की। इससे पूर्व प्रेस वार्ता की शुरुआत मेरा युवा भारत, उदयपुर के जिला युवा अधिकारी शुभम पुर्बिया द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत एवं कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी से हुई। उन्होंने बताया कि Sardar@150 Unity March कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा माय भारत की संयुक्त पहल है,जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सेवा, नेतृत्व एवं आत्मनिर्भर भारत के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों का पोस्टर विमोचन भी मीडिया के सम्मुख किया गया। अंत में भाजपा मीडिया प्रभारी  चंचल अग्रवाल ने सभी अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. मन्नालाल रावत, सांसद, उदयपुर, गजपाल सिंह राठौड़, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष, ललित सिंह सिसोदिया देहात जिला कार्यक्रम संयोजक, जितेंद्र सिंह शक्तावत देहात जिला कार्यक्रम सहसंयोजक पारस सिंघवी,देवीलाल सालवी शहर जिला महामंत्री अशोक नागदा,घनश्याम मेनारिया,डॉ ओम पारीक आदि उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!