ग्रामीण क्षेत्र में हर व्यक्ति तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ -कलक्टर पोसवाल
उदयपुर 18 जुलाई। जिले की सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों ने मंगलवार दोपहर नवपदस्थापित जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल का बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात कलक्टर ने सभी से परिचय पूछा और ग्रामीण विकास के कार्यों की जानकारी ली। कलक्टर ने सभी से उनके क्षेत्र में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा चलाई रही प्रमुख योजनाओं की वस्तुस्थिति जानी और कहा कि हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना हमारा कर्तव्य है, आमजन हम तक बहुत उम्मीद के साथ आता है और हमारा भी दायित्व है कि आमजन का काम समय पर हम पूरा करके दे सकें। कलक्टर ने कहा कि जनकल्याणकारी कार्यों में कहीं कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, वे हमेशा सहयोग के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि सभी विकास अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले को हर योजना में अग्रणी रखेंगे और हर पीड़ित को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
कलेक्ट्रेट के विभिन्न प्रभागों का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर पोसवाल ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण कर काम काज देखा। वे यहाँ कार्यरत कर्मचारियों से रूबरू हुए हुए और विभिन्न बिंदुओं पर बात की। प्रभागों के प्रभारियों ने उन्हें यहाँ संपादित किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं निष्ठा के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर का विकास अधिकारियों ने किया स्वागत
