बार एसोसिएशन में नए कानूनों पर हुई विस्तृत चर्चा

उदयपुर, 5 जुलाई। कोर्ट परिसर में चल रहे तीन दिवसीय सेमीनार में शुक्रवार को बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा सेमीनार के अंतिम दिन भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के बारे में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर वक्ता सम्मिलित हुए प्रवीण कुमार, सागर माथुर व देवेन्द्र पुरी आदि वरिष्ठ न्यायाधीशों ने नए कानूनों के विषय में उपस्थित अधिवक्ताओं को जानकारी दी। सभी ने अपने वक्तव्य में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) में हुए बदलावों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष भरत जोशी, उपाध्यक्ष बंशीलाल गवारिया, महासचिव राजेश शर्मा, सचिव अक्षय शर्मा, वित्त सचिव पंकज तंबोली, सहवृत सदस्य लोकेश जैन तथा अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन बार उपाध्यक्ष बंशीलाल गवारिया ने किया।

70 हजार से भरा बैग चुराकर बदमाश फरार
उदयपुर, 5 जुलाई। मावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात बदमाश रूपयों से भरा बैग उठाकर फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंद्रलाल मीणा पुत्र चैनराम मीणा निवासी मीणाखेड़ा थाना मावली एक रिटायर्ड अध्यापक हैं और 4 जुलाई को दिन में करीब ढाई बजे के आसपास एसबीआई बैंक से पैसे निकाल कर बाहर निकले थे। तभी किसी ने उन्हें कहा कि उनके पीछे कुछ गंदगी लग गई है। वे तहसील कार्यालय के अंदर बैग रखकर पानी की टंकी के पास जैसे ही कपड़े साफ करने लगे, तभी एक अज्ञात बदमाश रूपयों से भरा बैग उठाकर फरार हो गया। बैग में करीब 70 हजार रुपए और कुछ जरूरी कागजात थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

चित्रकूट नगर में हुई मोबाइल चोरी
उदयपुर, 5 जुलाई । शहर के चित्रकूट नगर क्षेत्र में आए दिन राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटनाएं हो रही हैं। रात को जब लोग खाना खाने के अक्सर सड़क पर टहल रहे होते हैं तो तभी अज्ञात बाइक सवार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। दिनोंदिन बढ रही इस प्रकार घटनाओं से क्षेत्र के लोग काफी भयभीत हैं। शुक्रवार शाम को भी जब एक व्यक्ति सड़क पर टहलते हुए फोन पर बात कर रहा था तो पीछे से आए दो बाइक सवारों ने उनका मोबाइल झपट लिया। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। वीडियो के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।

अनियं​त्रित होकर सड़क से उतरी स्कूल बस, हादसा टला
उदयपुर, 5 जुलाई । जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। हालांकि घटना में किसी हताहत होने की खबर नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भबराना गांव में शुक्रवार को एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में उतर गई। बस में सवार बच्चे घटना से सहम गए। सहायता के लिए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को संभाला और उन्हें बस से उतारकर दूसरी बस से स्कूल भिजवाया। गौरतलब है कि घटनास्थल से महज 10 फीट आगे सड़क के निकट सोम नदी है। मगर गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होते—होते टल गया। बस पैसिफिक पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है, जो सुबह के वक्त भबराना से बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। बस की गति अधिक थी और मोड़ते समय चालक के नियंत्रण खोने से नीचे उतर गई।

नाबालिग लापता, रिपोर्ट दर्ज
उदयपुर, 5 जुलाई। जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रणछोड़पुरा के रहने वाले सवा (65) पुत्र नंदा गाडरी ने पुलिस को सूचित किया कि उनकी दोहिती घर पर बिना बताए कहीं चली गई है। आस—पड़ोस में पूछने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।

इवेंट के बहाने देह व्यापार कराने वाले गिरफ्तार
उदयपुर, 5 जुलाई । शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने अपने होटल में वेश्यावृत्ति कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पालघर महाराष्ट्र से आई 28 वर्षीया युवती ने सूरजपोल थाने में रिपोर्ट लिखाई उसे तथा उसकी सहेली को उदयपुर स्थित तोरण बावड़ी होटल के मैनेजर ललित लोहार तथा दिनेश ने इवेंट का काम दिलाने के बहाने से बुलाया और यहां आने के बाद होटल में आने वाले ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगे। साथ ही आरोपियों ने उन्हें इस धंधे से अधिक पैसे कमाने का लालच भी दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल के मैनेजर ललित व दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

नकदी व गहने लेकर चंपत हुए चोर
उदयपुर, 5 जुलाई। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमनालाल (42) पुत्र लक्ष्मीलाल सालवी निवासी खेरादीवाड़ा ओडपाड़ा सूरजपोल का परिवार जब 3 जुलाई की रात को गहरी नींद में सो रहा था तो अज्ञात बदमाशों में घर में घुसकर कीमती सामान चुरा लिया। प्रार्थी के अनुसार अज्ञात चोर घर में रखी सोने की कंठी, बजंटी, सोने का टड्डा, चांदी की पायजेब और घर में रखी हजारों की नकदी चुरा कर चंपत हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

बीएसएफ एएसआई की तबीयत बिगड़ी, मौत
उदयपुर, 5 जुलाई । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कविता स्थित बीएसएफ कैंप में तैनात एएसआई की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएफ में एएसआई विपिन कुमार (38) पुत्र बच्चन कुमार यादव निवासी चौबार गया बिहार की गुरूवार रात को 3 बजे के आसपास अचानक तबीयत खराब हो गई। जिस पर इनके साथी इन्हें पास ही स्थित निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई। पुलिस ने महाराणा भूपाल चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर इनके साथियों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस और बीएसएफ के साथी जवानों ने उन्हें मोर्चरी में ही अंतिम सलामी दी और शव को हवाईजहाज से उनके गांव भिजवाया।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, मामला ​दर्ज
उदयपुर, 5 जुलाई। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चीरवा निवासी अर्जुन उर्फ देवीलाल (41) पुत्र शंकरलाल मेनारिया 27 जून को झालों का गुड़ा गांव में गया था। मृतक के परिजनों का उसके साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि उसकी आंख पर चोट के निशान थे, कान से खून निकल रहा था और लेफ्ट कंधे व रीढ़ की हड्डी टूटी हुई थी, जिसकी वजह से उसे लकवा हो गया था। युवक को घायल अवस्था में अस्पताला में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उसकी उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

घर में घुसकर की मारपीट, मामला दर्ज
उदयपुर, 5 जुलाई। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट करने की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार 3 जुलाई की शाम को लाला उर्फ ललित पुत्र किशन भाट ने पड़ोस में रहने वाले कैलाश भाट पुत्र भैरुलाल भाट निवासी पुरोहितों की मादड़ी के घर में घुसकर मारपीट करनी शुरू कर दी। साथ ही किशन, उसका बेटा योगेश व भरत भी घर में घुस गए और मारपीट करने लगे। कैलाश की मां ने बीच—बचाव किया तो आरोपियों उसे भी नहीं बख्शा और पिटाई कर दी।​ जिससे उसके सिर में चोट आई। इतने पर भी सब्र नहीं हुआ तो सभी आरोपियों ने पूरे घरे में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रक का इंजन व चेसिस नम्बर बदलकर कराया फर्जी रजिस्ट्रेशन, मामला दर्ज
उदयपुर, 5 जुलाई । शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों द्वारा ट्रक का इंजन व चेसिस नंबर बदलकर फर्जी कागजात के जरिए अपने नाम करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले कैलाश चन्द्र पुत्र शंकरलाल मीणा निवासी गोठड़ा सावली सीकर हाल ढीकली रावत की घाटी प्रतापनगर की उदयपुर में रहने के दौरान भटेवर निवासी कालूराम मीणा तथा फतहपुरा निवासी भरत सिंह सोंलकी से मित्रता हो गई। दोनों आरोपियों ने कैलाश का रोशन मोटर्स जयपुर से खरीदा गया ट्रक ट्रांसपोर्ट में चलाने की बात कही और साथ ही ये भी डील हुई कि ट्रक की प्रतिमाह आने वाली किस्त भी वे ही भरेंगे तथा ट्रक फाइनेंस से फ्री होने पर वे कैलाश को 30 हजार रूपय हर महीने भी देंगे। इतना ही नहीं दोनों आ​रोपियों ने ट्रक के मालिक कैलाश को धोखे में रखकर खाली स्टाम्प पेपर पर उसके हस्ताक्षर भी करवा लिए। आरोपी भरत सोलंकी के ट्रक ले जाने के कुछ समय बाद जब ट्रक मालिक कैलाश को पता चला कि वह किस्त जमा नहीं करवा रहा है तो उसने भरत से सम्पर्क किया। इस पर आरोपी भरत ने कहा कि उसका दिया हुआ ट्रक तो चोरी हो गया है। फिलहाल उसके पास जो ट्रक है, वह उसका अपना है और इसे उसने टाटा मोटर्स से खरीदा है। शक होने पर कैलाश ने अपने स्तर पर पता किया तो मालूम हुआ कि आरोपी भरत ने ट्रक का इंजन व चेसिस नम्बर बदलकर फर्जी तरीके से ट्रक का रजिस्ट्रेशन किसी निर्भय सिंह के नाम करवा लिया है और वर्तमान ट्रक पर किसी दूसरे नम्बर की प्लेट लगा रखी है। टाटा मोटर्स ने भी इस बात की पुष्टि की कि इस नंबर का कोई ट्रक (जिस नंबर का फर्जी ट्रक आरोपी के पास था) उनके यहां से नहीं बिका है। इतना ही नहीं आरोपियों ने खाली स्टांप पेपर का इस्तेमाल कर पीड़ित कैलाश से 7.80 हजार रूपय भी हड़प लिए। मामला साफ होते ही कैलाश ने दोनों आरोपियो के विरुद्ध अपने साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट प्रतापनगर थाने में लिखवाई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

जैन मंदिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 5 जुलाई।  जिले की कल्याणपुर थाना पुलिस ने जैन मंदिर में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी उम्मेदीलाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 29 मई को सुबह 3 से 4 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर कल्याणपुर में घुसकर मन्दिर की तीन दान पेटियों से करीब एक लाख रूपए चुरा लिए थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मुकेश पुत्र नारायणलाल मीणा निवासी भवरिया फलां सदकडी सेमारी के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

करंट लगने से किशोर की मौत
उदयपुर, 5 जुलाई (ब्यूरो): गोगुन्दा थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नाथू (16) पुत्र देवा गमेती निवासी रावलिया गोगुन्दा खेतों में बकरियां चराने गया था। खेतों में 33 केवी की लाईन खुली पड़ी थी। जिसकी चपेट में आकर किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। शहर के एमबी चिकित्सालय में भर्ती किशोर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

घर में घुसकर महिला व बुजुर्ग से मारपीट, मामला दर्ज
उदयपुर, 5 जुलाई (ब्यूरो): शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में गाड़ी रखने के विवाद पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार सुनील खुराना निवासी बिलोचिस्तान कॉलोनी शक्तिनगर की उसके पड़ोसियों ने दोपहर के समय गाड़ी रखने की बात पर मामूली कहासुनी हो गई। जिस पर उसके पड़ोसी अनूप तुलसीजा, स्वरुप तुलसीजा और गौरव तूलसीजा ने 3 जुलाई की रात 12 बजे नशे की हालत में घर में घुसकर मारपीट की। सुनील के बुजुर्ग पिताजी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके पिताजी धक्का देकर नीचे गिरा दिया। साथ ही बीच—बचाव करने आई पत्नी के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!