पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट के समाज विरोधी फ्लेक्स लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग 

उदयपुर। 14 अप्रैल। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि कल दिनांक 13 अप्रैल, 2025 को प्रताप नगर चौराहे पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समाज विरोधी संबोधन के फ्लेक्स लगे हुए थे। जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घटना समाज सभ्य समाज के लिए बेहद निंदनीय है।
इस घटना के विरोध में आज उदयपुर शहर एवं उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रताप नगर थाने में जाकर इस निंदनीय कृत्य करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कारवाई करने की मांग करी है।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह के कृत्य करने वाले समाज को तोड़ने का काम करते है। प्रशासन को ऐसे लोगों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे की समाज में एक संदेश जाए कि ऐसे निंदनीय कृत्य को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सम्मानित नेताओं के बारे में इस तरह के घृणित फ्लेक्स लगाकर समाज के ताने-बाने को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जो कभी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ऐसे समाज विरोधी लोगों को सामने लाया जाए और उन पर कड़ी से कड़ी कारवाई करी जाए।
मांग करने वालो में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस महासचिव लक्ष्मी नारायण मेघवाल, डॉ महेश त्रिपाठी, भूपेंद्र चौहान, दिनेश औदिच्य, पूर्व पार्षद मदन सिंह बाबरवाल, गोपाल नागर, मोती लाल सुथार, लक्ष्मी लाल सोनी , चंद्रवीर गुर्जर, भानु गुर्जर, मोहम्मद खान उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!