उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखी मांग

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए बरसों से संघर्ष कर रहे लाइन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने इस बार केन्द्र सरकार के समक्ष उदयपुर में फिल्म सिटी की मांग को पुरजोर ढंग से रखा है।
मुकेश माधवानी ने यह मांग पर्यटन विभाग के हितधारकों की परामर्श बैठक के दौरान अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के समक्ष रखी।
मुकेश माधवानी ने अपनी मांग में मंत्री को अवगत करवाया कि उदयपुर में सिनेमा को लेकर बहुत संभावनाएं हैं, यहां हर साल कई फिल्मों, एड, म्यूजिक एल्बम आदि की शूटिंग होती है। ऐसे में अगर उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना होती है तो यहां पर्यटन को बल मिलेगा। साथ ही क्षेत्रीय प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मंच मिलेगा और रोजगार के भी द्वार खुलेंगे। बैठक में उदयपुर शहर में पर्यटन की नई संभावनाएं तलाशने, वॉल सिटी एरिया में चौपहियां वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!