उदयपुर। डीपीएस स्कूल की बालिकाओं ने 69 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जुडों के अंडर 14 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं ने अपना दबदबा कायम रखते हुए स्वर्णिम परचम लहराया । विद्यालय के जुडो कोच चाहत जैन ने बताया कि विद्यालय के छात्र हार्विक डाॅगी ने वजन वर्ग 30 किलो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वही रिदम डाँगी ने वजन वर्ग 45 किलो में स्वर्ण पदक व प्रियांशु डाँगी ने वजन वर्ग $50 किलो स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कामाक्षी देवंद ने $44 किलो में स्वर्ण पदक एवं प्रनुशा सिंह ने वजन वर्ग 27 किलो में कांस्य पदक अर्जित किया।
प्राचार्य संजय नरवरिया ने यह भी बताया कि बालक वर्ग ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप को बरकरार रखा एवं स्वर्ण पदक विजेता हार्वीक डाॅगी, रिदम डाँगी, प्रियांशु डाँगी एवं कामाक्षी देवंद का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। सभी चार स्वर्ण पदक विजेता विद्यालय एवं उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेगें। प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी एवं उनके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कामना की।
जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर ने प्राप्त किये 4 स्वर्ण पदक
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                