भारत विकास परिषद पद्मिनी का दीपावली स्नेह मिलन समारोह

उदयपुर, 6 नवम्बर। भारत विकास परिषद पद्मिनी दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम संयोजक प्रीति लुणदिया एवं सोनिका चोरडिया ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष डॉ शिल्पा पामेचा के नेतृत्व में सभी महिलाओं ने मिलकर आपस में गले लगा कर एक दूसरे को बधाइयां दी एवं घर परिवार की मंगल कामना करी। सभी ने मिलकर गेम्स खेले एवं आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए रूपरेखा बनाई। नए सदस्यों का स्वागत किया । इस अवसर पर रेखा रानी जैन एवं प्रमिला पोरवाल तथा जया जैन एवं वैशाली जैन ने पुरस्कार जीतकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। डॉ बलदीप कौर एवं कपिला भारद्वाज ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्या भावसार, सरोज कोठारी, अंजू चोपड़ा, डिनकल खोरपिया ज्योति कुमावत इत्यादि अनेक जन उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!