सज्जनगढ़ जैविक उद्यान में बाघ कुमार की मृत्यु

18 वर्ष 4 माह की पूर्ण की आयु
उदयपुर, 1 नवम्बर। जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में पिछले करीब 8 वर्ष से निवासरत नर बाघ कुमार की शनिवार सुबह मृत्यु हो गई।
उप वन संरक्षक वन्यजीव यादवेंद्रसिंह चुण्डावत ने बताया कि शनिवार सुबह दैनिक प्राणी चेकिंग एवं हॉल्डिग क्षेत्र की साफ-सफाई के समय हॉल्डिंग क्षेत्र में ही नर बाघ (कुमार) की मृत्यू हो गई। बाघ कुमार का जन्म 26 जून 2007 को पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ। उसके पिता का नाम बाघ पुलाकोस व माता का नाम बाधिन वरोधा था। 13 जुलाई 2017 को जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में लाया गया तब उसकी उम्र 10 वर्ष थी। जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में पर्यटकों हेतु डिस्प्ले में रहा। गत छह माह से उम्रदराज होने के कारण जोडों में दर्द होने के चलतें नॉन डिस्प्ले क्षेत्र में रखा गया था। 30 अक्टूबर को सुबह चेकिंग के दौरान बाघ कुमार ने रात्रि भोजन नहीं खाया था।
चुण्डावत ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर बाघ का अंतिम संस्कार किया गया। मेडिकल बोर्ड में डॉ. महेन्द्र मेहता, डॉ. करमेन्द्र प्रताप सिंह एवं डॉ. हिमांशू व्यास शामिल रहे। अन्येष्टि के दौरान उप वन संरक्षक वन्यजीव,यादवेन्द्र सिंह चुण्डावत, सहायक वन संरक्षक सुरभी शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रभुलाल मीणा, सहायक उप निरीक्षक अमजद खॉ, पटवारी गिरधर सिंह राजपूत एवं जैविक उद्यान सज्जनगढ़ के स्टॉफ व ईडीसी सदस्य उपस्थित रहें। मृत बाघ कुमार नें 18 वर्ष 04 माह की उम्र पूरी की। जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में वर्तमान में मादा बाघिन विद्या, उम्र लगभग 13 वर्ष, पर्यटकों हेतु डिस्प्ले क्षेत्र में है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!