प्रतापगढ़ में पुलिस पर जानलेवा हमला: 6 महिलाएँ गिरफ्तार, मौताणा विवाद में हिंसा का मामला

पुलिस जाप्ते पर लट्ठ और पत्थरों से हमला, सरकारी जीप को भी पहुंचाया नुकसान

जयपुर, 22 अगस्त। प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के दिवाला गाँव में पुलिस जाप्ते पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इस घटना में कुछ अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में की गई है।
एसपी आदित्य ने बताया कि 11 अगस्त 2025 को कोटडी थाना क्षेत्र के दिवाला गाँव में गौतम पुत्र जीवा मीणा की मृत्यु हो गई थी। 21 अगस्त को मृतक के परिजन और रिश्तेदारों ने मौताणा की मांग को लेकर मांगीलाल पुत्र जीवा मीणा और राहुल पुत्र पुरण मीणा के घर पर हमला कर दिया। उन्होंने तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट का प्रयास किया।
सूचना मिलने पर कोटड़ी थाने से हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे। पुलिस जाप्ते को देखते ही वहाँ मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने, जिनके हाथों में लाठी, पत्थर और कुल्हाड़ियाँ थीं, एकराय होकर पुलिस टीम को घेर लिया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं और सरकारी जीप को भी नुकसान पहुँचा।
पुलिस ने इस मामले में 6 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान पेपाबाई मीणा पत्नी अम्बा लाल (43) निवासी चाचाखेड़ी थाना अरनोद, कुशीबाई मीणा पत्नी मेधा(40) निवासी कनाडा थाना अरनोद, मोहनीबाई मीणा पत्नी लक्ष्मण (41) निवासी डोडियारखेड़ी थाना प्रतापगढ़, पूजा मीणा पत्नी (25) निवासी डोरना भालोट नई आबादी मंदसौर, निर्मला मीणा पत्नी गौतम (32) और धापुड़ीबाई पत्नी जीवा (55) निवासी दिवाला थाना कोटडी के रूप में हुई है।
इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता 2023 और पीडीपीपी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस मामले को सुलझाने के लिए थानाधिकारी कोटड़ी, अरनोद, सालमगढ, प्रतापगढ, हथुनिया, और रठांजना के पुलिस जाप्ते की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!