उदयपुर, 2 सितम्बर : बीते रविवार को शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के गुमानियावाला नाले में एक नवजात बच्चे का भ्रूण मिला था। पुलिस ने उसके परिजनों की पहचान नवजात का शव उन्हें सौंप दिया। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास लाल कपड़े में लिपटा एक नवजात बच्चे का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। बच्चे के शरीर पर एमबी हॉस्पिटल का टैग लगा था। जिससे पुलिस को ये पता चला कि बच्चे का जन्म शनिवार रात को हुआ था। मृत पैदा हुए इस बच्चे को चिकित्सकों ने आवश्यक कार्रवाई के बाद इसके पिता दिनेश पुत्र बावरा मीणा निवासी पांचा फलां बावलवाड़ा को सौंप दिया था। बच्चे की मां एमबी चिकित्सालय में ही भर्ती थी। बच्चे के पिता ने शव को रविवार की सुबह गुमानिया वाले नाले में फेंक दिया। लेकिन पुलिस ने पुन: नवजात का शव उसके पिता को सौंप दिया, जिसे लेकर वह अपने गांव चला गया।
नाले में मिले नवजात का शव परिजनों को सौंपा
