पंच कुण्डीय यज्ञ में 25 यजमानों ने दी आहुतियंा
उदयपुर। श्री नांदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण एवं विकास समिति द्वारा नाई गांव स्थित नंादेश्वर महादेव मंदिर में पंाच दिवसीय श्री श्री दत्तात्रेय भगवान मंदिर,मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं पंच कुण्डीय महायज्ञ में आज स्थापित देव पूजन, दण्ड़क हवन, स्थापित देव हवन, धान्याधिवास के आयोजन हुए। पंचकुण्डीय यज्ञ में 25 यजमानों ने आहुतियंा दी।
भवानीश्ंाकर पुजारी ने बताया कि ़इस आयोजन में आज नाई निवासी प्रधान विनोद दलाल,पंचायत समिति में नेता प्रतिपक्ष गुणवन्त कोठारी सहित अनेक लोगों ने यज्ञ मंे आहुतियंा देकर सर्व समाज एवं देश के कल्याण का कामना की। शनिवार 12 अप्रेल को स्थापित देव पूजन, हवन एवं रूद्र याग, मूर्ति न्यास जलाधिवास कार्यक्रम होंगे। इस आयोजन में आस-पास के 12 गावों के लोग भाग ले रहे है।
दत्तात्रेय भगवान मंदिर,मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जारी
 
    
 
                                 
                                 
                                