डागरिया भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें

उदयपुर। श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा शिरोमणि की नईदिल्ली में आयोजित हुई बैठक में महासभा के शिरोमणि संरक्षक धर्मेन्द्र सेठी ने महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद उदयपुर के धर्मप्रेमी सुन्दरलाल डागरिया के निर्विरोध चयन पर बधाई दी। इस नियुक्ति से समाज में हर्ष की लहर दौड़ गयी।
सेठी ने कहा कि डागरिया के समाज के प्रति समर्पण,सेवा भावना,संगठनात्मक योग्यता एवं समाज हित में किये गये सेवा कार्यो के परिणाम स्वरूप महासभा ने यह नियुक्ति की है। उनकी इस नियुक्ति से निश्चित रूप से महासभा को नई दिशा और सशक्त नेतृत्व प्राप्त होगा।
इस अवसर पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने सुंदरलाल डागरिया को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बननें पर पुष्पहार प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर डागरिया ने कहा कि महावीर जैन समाज में चुनाव नहीं,चयन होना चाहिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!