सोजतिया के वर्कशॉप रिसर्च से ग्राहको को हुआ फायदा

उदयपुर। कम वजन  और अधिक फैलावट व  हॉलमार्क 91.6 की तरह हॉलमार्क  75 भी अच्छी होने के कारण अक्षय तृतीया  के शुभ अवसर पर शहर वासियों तथा उदयपुर के आसपास के क्षेत्र  से आए ग्राहकों ने आज सोजतिया ज्वेलर्स पर जमकर खरीदारी करी।
डॉ महेंद्र सोजतिया ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र तथा बुधवार के दुर्लभ संयोग ने  इस वर्ष अक्षय तृतीया को खास बना दिया । डॉ महेंद्र सोजतिया ने बताया की गत वर्ष अक्षय तृतीया की तुलना में इस वर्ष अक्षय तृतीया पर सोने और चांदी का भाव लगभग 30% से अधिक है।उन्होंने कहा की सोजतिया ज्वेलर्स पर सोने के भाव में वृद्धि के कारण ग्राहक का बजट नहीं बिगड़े इस हेतु इसे ध्यान में रखकर दो कार्य किए हैं। 1.कम वजन : अधिक फैलावट अर्थात लाइटवेट ज्वेलरी, उदाहरण के तौर पर 50 ग्राम हार सेट को सोजतिया ने अपने वर्कशॉप में बिना फैलावट को कम किये लगभग 40 ग्राम में बनाने में सफलता हासिल की है। इसके लिए कारीगरों की निपुण टीम ने पूरे प्रयास करके वजन को कम किया जिससे ग्राहक के बजट पर सोने की भावों में हुई वृद्धि  के प्रभाव को कम किया जा सके। इसी तरह सोजतिया पर 916 हॉलमार्क ज्वेलरी के साथ-साथ 75 हॉलमार्क ज्वेलरी को भी प्रचलन में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा की 75 की ज्वेलरी की फिनिशिंग तथा मजबूती भी अच्छी रहती है। इस तरह यदि ग्राहक 916 की जगह 75   की ज्वेलरी खरीदता है तो ग्राहक का बजट सोने के भावो में वृद्धि के कारण नहीं बिगड़ेगा। डॉ ध्रुव सोजतिया ने बताया इस तरह सोने के भाव में बेतहाशा वृद्धि के कारण  ही हम, इन दोनों बिंदुओं पर बहुत ही तन्मयता से तथा सावधानी पूर्वक कार्य कर रहे हैं ।नेहल सोजतिया ने बताया की जड़ाऊ पोलकी ज्वैलरी  को भी कम वजन में बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा सोजतिया के इस क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से निश्चित रूप से ग्राहकों को फायदा होगा ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!