सिद्धेश्वर शिव मंदिर पर लगी भक्तों की भीड़ 

 (प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, सावन मास का तीसरा सोमवार को श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर बीस दुकान खेरवाड़ा पर अल सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तो की भीड़ नजर आई । हर हर महादेव जयकारों से मंदिर परिसर और बस स्टेंड के आस पास और स्वस्तिक कॉलोनी का एरिया शिवमय हो गया । सभी भक्तो ने शिव जी का अभिषेक कर बिल्व पत्र चढ़ा कर पूजा की । पुजारी कैलाश जोशी ने बताया की आज मनसा व्रत सोलह सोमवार चौथ होने से व्रत वालो को सूत का धागा और पूजा का सामान मंदिर से ही दिया गया और कथा सुनाई गई । सोमवार देर शाम हुई मंदिर में महादेव की आरती में भक्त गण उमड़ पड़े। मंदिर में हर हर महादेव का उद्घोष होता रहा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!